फिल्मों और एड से होती है कमाई, करोड़ों की मालकिन हैं स्वरा भास्कर
बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने शादी कर ली है. जिससे उनके फैंस झूम उठे हैं तो वहीं कुछ लोग सरप्राइज्ड हैं समाजवादी पार्टी के नेता और मुंबई TISS के पूर्व जनरल सेक्रेटरी फहद अहमद को उन्होंने अपना हमसफर चुना है. अब खुद स्वरा ने एक वीडियो शेयर कर अपनी वेडिंग न्यूज रिवील की और साथ ही अपनी लव स्टोरी के बारे में सभी को बता दिया है. स्वरा भास्कर का जन्म 9 अप्रैल 1988 में हुआ। उनके पिता इंडियन नेवी ऑफिसर रहे तो उनकी मां ईरा भास्कर दिल्ली के जेएनयू में प्रोफेसर हैं। स्वरा ने साल 2009 में एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वह संजय लीला भंसाली की गुजारिश में भी सपोर्टिंग रोल में नजर आई थीं। उन्होंने करियर में रांझणा, प्रेम रत्न धनपाओ, वीरे दी वेडिंग, तनु विद्स मनु जैसी फिल्मों में काम किया है। स्वरा भास्कर करोड़ों की मालकिन हैं और आलीशान जिंदगी जीती हैं।
फिल्मों में आ चुकी हैं नजर
स्वरा भास्कर तनु वेड्स मनु, रांझणा और वीरे दी वेडिंग जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा वो 'रसभरी' नाम की वेब सीरीज में भी दिखीं थीं। उनकी पिछली फिल्म 'जहां चार यार' थी। अपकमिंग फिल्म मिमांसा है। इसके अलावा वो 'मिसेज फलानी' में भी नजर आएंगी
2019 में हुई थी मुलाकात
स्वरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अब उन्होंने एक पोस्ट के जरिए फहद संग अपनी मुलाकात और लव स्टोरी के बारे में काफी कुछ बताया है. दोनों पहली बार 2019 में एक प्रोटेस्ट के दौरान मिले थे. जिसके बाद इनके बीच बातचीत का सिलसिला बढ़ा वहीं फहाद ने स्वरा को अपनी बहन की शादी में बुलाया था लेकिन शूटिंग में बिजी होने के चलते स्वरा इस शादी को अटेंड नहीं कर पाई थीं लेकिन उन्होंने वादा किया था कि वो फहद की शादी में जरूरी शामिल होंगी. तब किसे पता था कि एक दिन वही फहद ही दुल्हनियां बनेंगीं.
दोनों ने की कोर्ट मैरिज
ना हाई फाई फंक्शन ना ही कोई शोर शराबा...बल्कि स्वरा ने बेहद ही सिंपल अंदाज में कोर्ट मैरिज की है. एक तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई हुई है जिसमे स्वरा महरून साड़ी पहने, मांग टीका लगाए, गले में वरमाला डाले नजर आ रही हैं. उन्होंने फहद का हाथ थामा है. वहीं फहद भी व्हाइट कुर्ते पर महरून नेहरू जैकेट पहने दिख रहे हैं. दोनों ने 6 जनवरी को कोर्ट में दस्तावेज जमा किए थे. आपको बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा सामाजिक मुद्दों से भी काफी जुड़ी हुई रहती हैं.
वीडियो के जरिए स्वरा ने अपनी लव स्टोरी सुनाई...
- प्रोटेस्ट के दौरान दोनों में दोस्ती हुई और बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ।
- मार्च 2020 में फहाद ने स्वरा को अपनी बहन की शादी पर बुलाया। तब स्वरा ने कहा था कि शूटिंग में बिजी हूं इसलिए आ नहीं पाऊंगी, लेकिन कसम है तुम्हारी शादी में जरूर आऊंगी।
- 2020 से लेकर 2022 तक, इन दो सालों में दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी।
- आखिरकार 6 जनवरी को दोनों ने स्पेशल मैरिज एक्ट, 1954 के तहत कोर्ट में शादी के पेपर्स दाखिल किए और शादी कर दी।


Comments
Post a Comment
Hello Guys